ऐसा माना जा रहा था कि फिल्मकार मधुर भंडारकर की अगली फिल्म भी महिला प्रधान ही होगी, जिसका नाम 'मैडमजी' हो सकती थी। लेकिन मधुर ने इन कयासों को विराम लगाते हुए कहा कि अगली फिल्म के बारे में अभी उन्होंने कुछ भी तय नहीं किया है।
रेडियो जॉकी सिद्धार्थ कानन की शादी के दावत के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में मधुर ने कहा, "अगली फिल्म के बारे में अभी कुछ भी तय नहीं है। मैंने कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन आप लोग खुद ही खबर बना देते हैं कि मैं यह फिल्म बना रहा हूं, वह फिल्म बना रहा हूं।"
उन्होंने कहा, "अभी मैंने कुछ तय नहीं किया है।"
ऐसी खबरें थीं कि मधुर अपनी अगली फिल्म के लिए नायिका की तलाश में हैं और प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और विद्या बालन में से किसी को लेने पर विचार कर रहे हैं। मधुर की पिछली फिल्म 'हीरोइन' की नायिका करीना कपूर थीं।
लेकिन, मधुर ने कयासों को खारिज करते हुए कहा, "अभी मेरे पास तीन-चार पटकथाएं हैं, जिन पर मैं काम कर रहा हूं। जल्द ही मैं इन में से किसी एक पर अगली फिल्म बनाने की औपचारिक घोषणा करूंगा।"
Thursday, February 06, 2014 15:05 IST