अभिनेत्री-फिल्म निर्माता दीया मिर्जा 'गुलाब गैंग', 'हाईवे' और अपनी घरेलू कंपनी की 'बॉबी जासूस' सरीखी महिला केंद्रित फिल्मों के आने से रोमांचित हैं। दीया ने बुधवार को ट्वीट किया, "जल्द आने वाली फिल्म 'गुलाब गैंग', 'हाईवे', 'क्वीन' और 'बॉबी जासूस' में महिलाओं द्वारा निभाई जा रही भूमिकाएं देखें। यह भारतीय सिनेमा में महिलाओं के लिए रोमांचक समय है।"
32 वर्षीया यह अभिनेत्री, व्यवसायी साहिल सांघा के साथा मिलकर अपनी फिल्म निर्माण कंपनी बोर्न फ्री एंटरटेंमेंटके तहत 'बॉबी जासूस' का निर्माण कर रही है। फिल्म में विद्या बालन प्रमुख भूमिका में हैं।
फिलहाल फिल्म का निर्माण चल रहा है। यह 2014 की गर्मियों में प्रदर्शित होगी।
Thursday, February 06, 2014 15:14 IST