सूत्रों की मानें तो सलमान खान ने दक्षिण फिल्मों की रीमेक से दूर रहने का फैसला किया था लेकिन अब अचानक वही सलमान खान दक्षिण फ़िल्म उद्योग के लेखकों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। आखिर क्या है ऐसी बात जो सलमान खान एक दम से दक्षिण फ़िल्म उद्योग के लेखकों के साथ काम करने को तैयार हो गए?
सूत्रों का कहना है कि दो हफ्ते पहले या इसके आस पास सलमान खान की मुलाक़ात एक फ़िल्म लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद के साथ हुई थी। प्रसाद जी ने उन्हें एक ताजा स्क्रिप्ट सुनाई और सलमान खान ने उसे वैसे ही करने के लिए मंजूरी दे दी है।
यह बताया जा रहा है कि यह के.वी. विजयेंद्र प्रसाद निर्देशक एसएस राजमौली के पिता हैं। वह दक्षिण फ़िल्म उद्योग 1988 के बाद का एक हिस्सा रहे हैं, उनके द्वारा 15 के आसपास तेलुगू फिल्मों की पटकथा लिखी गई है।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में सलमान की 'जय हो' फ़िल्म जारी की गई है जिसमें दक्षिण फ़िल्म स्टालिन की मरम्मत की गई है। सूत्रों का कहना है कि सलमान की विजयेंद्र प्रसाद के साथ हुई बैठक से यह पता तो चल ही गया है कि अब दक्षिण फ़िल्म उद्योग के लेखकों के साथ काम करके अपने कैरियर की शुरुआत एक नए तरीके से करना चाह रहे हैं।