अभिनेत्री शिल्पा अग्निहोत्री रियलिटी शो 'बिग बॉस साथ-7' के बाद अब 'ये है आशिकी' कार्यक्रम की एक कड़ी में नजर आएंगी। वह कहती हैं कि यह प्रेम कहानी देवदास से प्रेरित है। यहां बुधवार को कार्यक्रम के सेट पर शिल्पा ने कहा, "यह बहुत दिलचस्प कहानी है। मैं 'ये है आशिकी' की यह कड़ी करके बेहद खुश हूं।"
वह प्रेम कहानी में अभिनेता करनवीर बोहरा के साथ नजर आएंगी। करनवीर इसमें आज के देवदास के रूप में नजर आएंगे।
अपूर्वा अग्निहोत्री से विवाह करने वालीं शिल्पा ने कहा, "मैं खुश हूं कि कार्यक्रम में मेरे साथ करनवीर बोहरा हैं। वह मेरे अच्छे दोस्त हैं। मैं मजे करने वाली हूं।"
लॉस्ट बॉय प्रोडेक्शंस और बीबीसी वर्ल्डवाइड प्रोडेक्शन की सह-प्रस्तुति 'ये है आशिकी' यूटीवी बिंदास पर प्रसारित होता है।
यह कार्यक्रम मोहब्बत और रिश्तों पर चर्चा करता है। फिलहाल इसकी मेजबानी टेलीविजन अभिनेता ऋत्विक धनजानी कर रहे हैं।
Friday, February 07, 2014 20:22 IST