अभिषेक कपूर की फिल्म 'काय पो चे' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता अमित साध कहते हैं कि वह नामी फिल्मकार अनुराग कश्यप संग काम करने के मौके के इंतजार में हैं। यहां गुरुवार को एलजी जी फ्लेक्स स्मार्टफोन की लांच पार्टी के मौके पर अमित साध ने कहा, "मैं अनुराग सर के साथ काम करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मुझे विश्वास है कि एक दिन उनकी फिल्म का हिस्सा जरूर बनूंगा।"
उन्होंने कहा, "यह मेरी सबसे बड़ी इच्छाओं में से एक है। वह इस देश के सर्वश्रेष्ठ फिल्मकारों में से एक हैं। मैं उनके साथ काम करने के अपने मौके का इंतजार कर रहा हूं।"
अमित की आगामी फिल्म 'रनिंग शादी डॉट कॉम' और 'गुड्ड रंगीला' है। वह शूजीत सरकार और सुभाष कपूर सरीखे फिल्मकारों संग काम कर चुके हैं।
Saturday, February 08, 2014 15:53 IST