वर्तमान में 'भूतनाथ रिटर्न्स' की शूटिंग कर रहे महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म के एक गाने में नृत्य की शूटिंग की। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि नृत्य निर्देशक कभी-कभी भूल जाते हैं कि अब भी यह करने यह सब करने लिए वह कितने वयस्क हैं। अमिताभ ने अपने ब्लॉग 'सरबच्चन डॉट टंबलर डॉट कॉम' पर रविवार को लिखा, " 'भूतना रिटर्न्स' के लिए बच्चे के साथ नृत्य किया, कई बार नृत्य निर्देशक और निर्माता भूल जाते हैं कि अब भी यह करने के लिए मैं कितना वयस्क हूं.. लेकिन सच कहूं तो मैंने लुत्फ उठाया।"
71 वर्षीय बिग बी ने कहा कि इतना नृत्य करने के बाद उन्हें जिम न जा पाने का पछतावा नहीं है।
उन्होंने कहा, "और उसके बाद जाहिर है कि जिम न जा पाने का पछतावा नहीं हुआ, गाने के दौरान की गई मेहनत मुझे एक दशक तक सक्रिय रखेगा।"
'भूतनाथ रिटर्न्स', 2008 में आई 'भूतनाथ' का अगला संस्करण है।
Sunday, February 09, 2014 17:05 IST