अभिनेत्री आलिया भट्ट की नई फिल्म 'हाईवे' प्रदर्शन के लिए तैयार है। फिल्म के प्रचार में व्यस्त आलिया कहती हैं कि वह खुद इस बात से हैरान होती हैं कि आखिर उनमें इतनी ऊर्जा और इतना उत्साह आता कहां से है। आलिया ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, 'हाईवे' के लिए प्रचार चल रहा है। पूरा दिन व्यस्त रही, फिर भी तरोताजा रही। पता नहीं ये ऊर्जा कहां से मिल रही है।"
फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा आलिया के सहकलाकार हैं और फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है।
Sunday, February 09, 2014 17:06 IST