हुमा कुरैशी जो डेढ़ इश्क़िया के विशेष प्रदर्शन फ़िल्म महोत्सव जो शुक्रवार को बर्लिन में होगा, अपने किसी काम में व्यस्त होने के कारण इस में शामिल नहीं हो पाई। इसी बीच हुमा को माधुरी दीक्षित, नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी, साथ ही निर्देशक अभिषेक चौबे और बाकी कास्ट के कलाकारों की याद आ रही है।
हुमा ने शुक्रवार को ट्विटर पर पोस्ट किया था कि "कुछ ही घंटों में हुई बर्लिन में 'डेढ़ इश्क़िया' की एक विशेष स्क्रीनिंग में माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, नसीर साहब और निर्देशक अभिषेक चौबे सब होंगे और मैं लापता हूँ"।
फ़िल्म की वापसी माधुरी दीक्षित के लिए थी और बॉक्स ऑफिस पर मिश्रित समीक्षाओं को भी प्राप्त किया गया था।
Monday, February 10, 2014 15:13 IST