मोरानीस की आगामी फ़िल्म में जैकलिन की जगह अब बिपाशा टेंपटेशन के टूर के लिए रवाना होंगी।
29 जनवरी दिनांकित हमारे हिटलिस्ट अंक में है, हमें रिपोर्ट मिली थी कि साजिद नाडियाडवाला और सलमान की आगामी फिल्म किक के विपरीत जैकलिन की आगामी फ़िल्म टेंपटेशन की तारीख आपस में टकरा गई थी जिनके कारण उसे शूटिंग शेड्यूल के रूप में एक दुविधा का सामना करना पड़ रहा है खबर है कि जैकलीन की फिल्म किक की शूटिंग डेट टूर की तारीखों से क्लैश कर रही है।
यह बात नोटिस की गई है कि जैकलिन ने बिलकुल मौके पर ही ऑस्ट्रेलिया जाने का प्लॉन बिलकुल वैसे ही रद्द किया है जैसे उन्होंने पिछले साल मलेशिया जाना रद्द किया था।
लेकिन अब 15 फरवरी को होने वाले टेंपटेशन्स टूर के संगीत समारोह में यह श्रीलंकाई सुंदरी जैकलीन फर्नाडडिज परफॉर्म नहीं कर पाएंगी। उनकी जगह अभिनेत्री बिपाशा बसु को इस कार्यक्रम के लिए चुना गया है। खबर है कि जैकलीन की फिल्म किक की शूटिंग डेट टूर की तारीखों से क्लैश कर रही है। इसलिए जैकलीन ने टूर में जाना रद्द कर दिया है।
जब मोहम्मद मोरानी के साथ संपर्क किया गया तो पता चला कि जैकलीन ने पिछले साल ही फिल्म शूटिंग की डेट तय कर ली थी। इसकी वजह से वे इस टूर में शामिल नहीं हो पा रही हैं। खबर है कि उनकी जगह बिपाशा बसु स्टेज पर शाहरुख खान के साथ ठुमके लगाएंगी। इस टूर में शाहरुख के अलावा, माधुरी दीक्षित, रानी मुखर्जी और आशिकी-2 के सिंगर अरिजित सिंह परफॉर्म करेंगे।
मोहम्मद मोरानी ने कहा कि उन्हें जैकलीन शो में नहीं जाने से कोई ऐतराज नहीं है।
Monday, February 10, 2014 15:13 IST