दोहरा ऑस्कर पुरस्कार जीत चुके संगीतकार ए.आर. रहमान बेटे आमीन द्वारा उन पर लुटाए गए प्यार से गदगद हैं। दरअसल, आमीन चाहते हैं कि उनके पिता को रिकॉर्डिग बंद कर तड़के तीन बजे थोड़ी नींद लेनी चाहिए। रहमान ने गुरुवार को फेसबुक पर लिखा, "मैं अपने नए एलबम 'रौनक' के लिए धुनें बना रहा था। अचानक एक जवान लड़का आता है और मेरे साउंड इंजीनियर को सभी काम बंद करने के लिए कहता है..उसने कहा कि मुझे कम से कम सात घंटे सोना और बढ़िया से आराम करना होगा। इसलिए सभी प्लग बाहर निकाल लिए और सभी कंप्यूटर बंद कर दिए गए।"
रहमान ने कहा, "मैं हैरान था। वह आमीन था। उसे वहां से जाने और सोने के लिए मनाने में मुझे 10 मिनट लगे। मैंने उससे वादा किया कि मैं पक्का खुद सो जाऊंगा और मैंने ऐसा ही किया। यकीन नहीं होता कि अब वह बच्चा नहीं रहा।"
Monday, February 10, 2014 15:15 IST