अभिनेत्री सोहा अली खान जल्द ही अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो जाने वाली हैं। फिल्म के निर्देशक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिवाजी पाटिल हैं और सोहा का कहना है कि फिल्म की कहानी बेहद सशक्त है। सोहा की पिछली फिल्म 'मि. जो बी करवाल्हो' को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। उन्होंने शनिवार को ट्विटर पर अपनी नई फिल्म की जानकारी दी।
सोहा ने लिखा, "मेरी नई फिल्म 31 अक्टूबर 1984 के समय की दिल्ली पर आधारित एक सशक्त कहानी है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिवाजी पाटिल फिल्म के निर्देशक हैं।"
पाटिल को उनकी फिल्म 'दाग' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था।
सोहा की हालिया प्रदर्शित फिल्मों में 'वार छोड़ न यार' 'साहब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स' और 'तुम मिले' जैसी फिल्में शामिल हैं।
Monday, February 10, 2014 15:18 IST