अमोल गुप्ते की फिल्म 'हवा हवाई' के प्रदर्शन की तारीख तय हो गई है। यह 9 मई को प्रदर्शित होगी। 'हवा हवाई' में शाकिब सलीम और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बाल कलाकार पार्थो गुप्ते हैं। इसकी कहानी उनकी जिदंगी के इर्दगिर्द घूमती है।
फिल्म के निर्देशक गुप्ते ने एक बयान में कहा, "यह एक साफ सुथरी पारिवारिक फिल्म है। फिल्म हमारे अंदर सपने के साथ एक गूंज भर देगी। मुझे खुशी है कि लीक से हटकर काम करने वाले दो कलाकारों और बेहतरीन टीम संग काम करने का मौका मिला।"
फिल्म का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा किया गया है। गुप्ते 'स्टैनले का डब्बा' फिल्म भी बना चुके हैं।
फॉक्स स्टार स्टूडियोज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह ने कहा, "हवा हवाई' सपने देखने वाले हर उस शख्स को सलाम करती है जिनमें अपने सपने सच करने का साहस है। हमें अमोल के दृष्टिकोण पर पूरा भरोसा है। वह बेहतरीन कहानीकारों में से एक हैं। हमें 'स्टैनले का डब्बा' से शुरू हुई हमारी साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाने की खुशी है।"
Tuesday, February 11, 2014 14:54 IST