पिछले हफ्ते चार फ़िल्में रिलीज हुई है, जिनमें से 'हंसी तो फंसी', 'या रब', 'हार्टलेस' और 'बबलू हैप्पी है', लेकिन इनमें से जिस फ़िल्म ने कमाई के मामले में बाजी मारी हैं, वह हैं परिणिति और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फ़िल्म 'हंसी तो फंसी'। फ़िल्म ने अब तक 17 करोड़ का व्यापार कर लिया है।
व्यापार पंडित अब आशा कर रहे हैं कि यह दूसरे हफ्ते में भी अच्छा व्यापार करेगी। प्रदर्शक राजेश थडानी कहते है, "हंसी तो फंसी' ने इस हफ्ते सबसे ज्यादा स्कोर किया है। जबकि शेखर सुमन की फ़िल्म 'हर्टलेस' ने अपने पहले हफ्ते में सात करोड़ का ही व्यापार किया है। वहीं 'या रब' और 'बबलू हैप्पी है' को तो अभी तक कोई देखने ही नहीं गया है।
वह आगे कहते है, "ऐसा लग रहा हैं कि 'हंसी तो फंसी' इस हफ्ते भी अपनी अच्छी चाल को बरक़रार रखेगी। 'वहीं' हर्टलेस' अपनी जगह पर खड़ी रहेगी। कहा जा रहा हैं कि 'हंसी तो फंसी' एक रोमांटिक फ़िल्म होने के नाते 14 फरवरी तक टिकी रहेगी।
वहीं व्यापार विश्लेषक आमोद मेहरा का कहना है, "पहले हफ्ते की कमाई 17 करोड़ के आस-पास होनी चाहिए। वहीं शनिवार को फ़िल्म की कमाई में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वहीं रविवार को यह शुक्रवार की दौगुनी रही। अगर यह इसी तरह से चलती रही तो फ़िल्म सेमी हिट की श्रेणी में आएगी।
Tuesday, February 11, 2014 14:55 IST