जब से 'काई पो चे' के निर्देशक अभिषेक कपूर ने अपनी आगामी फ़िल्म 'फितूर' को लेकर घोषणा की है, तभी से यह फ़िल्म अपनी कास्ट को लेकर दुविधा में रही है। और यही इस बार फ़िल्म को लेकर चर्चा का कारण है। लेकिन इस बार फ़िल्म को लेकर एक और चर्चा चल पड़ी हैं और कहा जा रहा हैं कि फ़िल्म को ठंडे बस्ते में डाला जा रहा है।
कैट्रीना और आदित्य रॉय कपूर के अभिनय वाली यह फ़िल्म चार्ल्स डिक्सन के 'ग्रेट एक्सपेक्टशन' से प्रेरित 'फितूर' एक ऐसी प्रेम कहानी है। जिसमें एक अनाथ लड़का एक आमिर और बेरहम लड़की के प्रेम में पड़ जाता है।
सूत्रों के अनुसार, "जिस तरह से चीजे चल रहा है, ऐसा लगता हैं कि सम्भवतः इसे हटा ही दिया जाएगा। फ़िल्म को ठंडे बस्ते में रख दिया गया है। और ऐसा लगता हैं कि अब अभिषेक किसी दूसरे प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे है। हालाँकि निर्माण-गृह के वक्ता ने अभी इस बात को बना कर रखा हुआ है, उनका कहना हैं कि अभिषेक अभी कश्मीर में है। इस पर काम चल रहा है, और हम इसका काम 2014 के मध्य तक शुरू कर देंगे।
Tuesday, February 11, 2014 14:56 IST