अब तक फ़िल्म 'शुद्धि' के लिए करीना कपूर और ऋतिक रोशन के नामों की चर्चा थी। लेकन अब इस फ़िल्म के लिए एक नई और सुपरहिट जोड़ी का नाम सामने आया है। ये नाम हैं दीपिका और रणबीर कपूर के। कहा जा रहा हैं कि करीना के पास तारीख न होने और ऋतिक के खुद फ़िल्म को छोड़ने के चलते इन दोनों को फ़िल्म के लिए प्रस्ताव देने की योजना बनाई जा रही है।
इस बारे में करीना का यह भी कहना है, "वह दोबारा से फ़िल्म निर्माताएं से कहेंगी कि वह उन्हें भी इस फ़िल्म का हिस्सा बना ले। करीना के फ़िल्म के लिए ना में सिर हिलाने के बाद से ही करण जौहर ने इस फ़िल्म के लिए किसी और अभिनेत्री को प्रस्ताव देने की घोषणा कर दी थी। जिसमें उन्होंने साफ-साफ कहा था कि वह अब इस से ज्यादा करीना का इंतजार नहीं करेंगे।
वहीं दूसरी और ऋतिक रोशन ने भी इस प्रोजेक्ट से बाहर निकलने की घोषणा कर दी है। वह कहते हैं कि करण मल्होत्रा और मैंने बेहद महत्वाकांक्षी फ़िल्म 'शुद्धि' के अलावा कई फिल्मों में एक जूट होने का फैंसला किया है। साथ ही वह यह भी कहते है कि मैं अब 'शुद्धि' जैसे दृष्टिकोण के साथ आगे नहीं जा सकता। मेरे पास एक अभिनेता के तौर पर एक अच्छा अनुभव है। मैं करण के साथ 'अग्निपथ' में काम कर चुका हूँ, और मैं निश्चिंत हूँ कि मेरे दोनों प्रिय इसमें बहुत आगे निकलने वाले है। 'शुद्धि' एक हमारे सिनेमा में एक लैंडमार्क बनने जा रही हैं और ये मेरी आत्मा में हमेशा रहेगी। मैं इन सभी को शुभकामनांए देता हूँ।
इन दिनों ऋतिक कैट के साथ फ़िल्म 'बैंग बैंग' की शूटिंग में व्यस्त है। एक सूत्र के अनुसार, "रणबीर कपूर और दीपिका को अब इस फ़िल्म के लिए प्रस्ताव दिया गया है।
Tuesday, February 11, 2014 14:57 IST