जहाँ इस बार युवा कलाकार बॉक्स ऑफिस पर टकराने के लिए तैयार है, वहीं बॉलीवुड के अनुभवी और दिग्गज कलाकर अमिताभ और रजनीकांत भी पर्दे पर टकरा रहे है। जहाँ अमिताभ की फ़िल्म 'भूतनाथ रिटर्न्स' हैं वहीँ रजनीकांत की फ़िल्म 'कोचादाइयां' हैं जो एक साथ एक ही दिन प्रदर्शित होने जा रही है।
हालाँकि ऐसा नहीं हैं कि अमिताभ और रजनीकांत पहली बार पर्दे पर एक साथ टकराएंगे बल्कि इस से पहले भी 2007 में 15 जून को ये दोनों टकरा चुके है। तब अमिताभ की फ़िल्म 'झूम बराबर झूम' और रजनीकांत की फ़िल्म 'शिवाजी' एक साथ प्रदर्शित हुई थी।
इस बार बिग बी और दक्षिणी सीने-जगत के दिलों की धड़कन रजनीकांत 11 अप्रैल को एक साथ सिने-स्क्रीन पर होंगे। मजेदार बात ये हैं कि इस बार एक दूसरे के विपरीत पर्दे पर टकराने वाले ये दोनों दिग्गज अभिनेता, अपने समय में एक साथ अच्छी केमिस्ट्री बना चुके है। दोनों की साथ में आने वाली फ़िल्में 'अंधा क़ानून' (1983), ' गिरफ्तार' (1985), 'दोस्ती दुश्मनी' (1986) और 'हम' (1991) है। इसके अलावा भी 2011 में आई शाहरुख खान की फ़िल्म 'रा वन' में जहाँ रजनीकांत कैमियों किरदार में थे वहीं बिग बी ने इस फ़िल्म के लिए अपनी आवाज दी थी।
उद्योग के एक चौकीदार का कहना है, दोनों की फिल्मों के प्रदर्शन की तारीख तय हो चुकी है। दोनों महान अभिनेताओं की फिल्मों को पर्दे पर देखना बेहद मनोरंजक होगा। दोनों ही अभिनेताओं के चाहने वाले देशों और विदेशों तक फैले है।
'भूतनाथ रिटर्न्स' जहाँ बिग की 2008 में आई हॉरर फ़िल्म 'भूतनाथ' का सीक्वल हैं, वहीं 'कोचादाइयां' एक अवधि नाटक है जिसे अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ-साथ रजनीकांत के भव्य अंदाज में पेश किया गया है। इस फ़िल्म में रजनीकांत के अलावा दीपिका पादुकोण भी दिखेंगी और यह फ़िल्म हिंदी के अलावा तेलगु, तमिल, मराठी, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी और इंग्लिश में भी कुल मिलाकर 6000 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
उद्योग के चौकीदार का आगे कहना है, "ये सभी जानते हैं कि जब रजनीकांत की फ़िल्म प्रदर्शित होती है, तो उनके चाहने वालों के लिए त्यौहारों का समय होता है। फ़िल्म के शो सुबह के पांच बजे से शुरू हो जाएंगे, खासकर दक्षिण में, और फ़िल्म के शुरू होने से पहले पटाखों के साथ स्क्रीन पर फूल बिखेर कर स्वागत किया जाएगा। साथ ही यह भी कहा जा रहा हैं कि फ़िल्म की रील की मंदिर में भी पूजा किया जाएगा।
Tuesday, February 11, 2014 15:01 IST