पाकिस्तानी गायक-अभिनेता अली जफर कहते हैं कि पाकिस्तान में लोग उनकी अगली बॉलीवुड फिल्म 'टोटल सियापा' के प्रदर्शन की राह देख रहे हैं। वह कहते हैं कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म वहां भी प्रदर्शित होगी। 33 वर्षीय अली ने यहां जी सिने अवार्डस के दौरान कहा, "पाकिस्तान में लोगों को 'टोटल सियापा' के प्रोमो पसंद आ रहे हैं। वे इसके प्रदर्शन का इंतजार कर रहे हैं। अगर सब सही रहा तो हम इसे पाकिस्तान में भी प्रदर्शित करेंगे।"
उन्होंने फिल्म के प्रीमियर के लिए क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को आमंत्रित करने की योजना भी बनाई है। फिल्म के एक डायलॉग में उन्होंने हंसी में उनका जिक्र किया है।
अली ने कहा, "हम प्रीमियर के लिए शाहिद अफरीदी को भी न्यौता देंगे। वह अगर प्रीमियर में आए तो विशेषतौर पर उनके संदर्भ में किए डायलॉग का आनंद लेंगे।"
ई. निवास के निर्देशन में बनी 'टोटल सियापा' में यामी गौतम, किरण खेर और अनुपम खेर भी हैं। यह सात मार्च को प्रदर्शित होने वाली है।
Tuesday, February 11, 2014 15:02 IST