अभिनेता विद्युत जामवाल कहते हैं कि वह फिल्मकार सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म में सलमान खान के छोटे भाई की भूमिका का प्रस्ताव स्वीकार नहीं कर सकते, क्योंकि उनके साथ तारीख की समस्या है। विद्युत सोमवार को एक स्कूल में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा रहे थे। उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया, "यह कहना गलत होगा कि मुझे सलमान खान की फिल्म में नहीं लिया गया। दरअसल बात यह है कि सूरज सर और मेरी तारीखों में तालमेल नहीं बन पा रहा था।"
हालांकि सलमान खान विद्युत के पसंदीदा नायक है और वह उनके साथ काम करने को बेताब हैं।
उन्होंने कहा, "जब आप फिल्मों में काम कर रहे होते हैं, कई सारी चीजें होती हैं। मैं इस समय दो या तीन फिल्मों में काम कर रहा हूं। इसके अलावा कई ऐसी फिल्में हैं, जिनमें मैं काम करना चाहता हूं, जैसे कि सलमान खान की फिल्म।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं बचपन से ही सलमान का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं, लेकिन जब तारीख की समस्या हो, तो फिर मुश्किल हो जाती है।"
इस समय विद्युत फिल्म 'कमांडो' के सीक्व ल की शूटिंग में व्यस्त हैं।
Wednesday, February 12, 2014 15:15 IST