इमरान हाशमी और विद्या बालन अब अगली फ़िल्म 'हमारी अधूरी कहानी' में साथ-साथ नजर आने वाले है। जिसकी शूटिंग अब तक शुरू हो जानी चाहिए थी लेकिन अब इसे कुछ समय के लिए टाल दिया गया है।
मुकेश भट्ट ने इस खबर की पुष्टि की है, "हमने इमरान के बेटे की ख़राब तबियत के चलते तारीख को अक्टूबर के लिए खिसका दिया है। इस से पहले हम इमरान हाशमी की ही दूसरी फ़िल्म 'मि. एक्स' का काम निबटा लेंगे।"
वह आगे कहते है, "अभी इमरान के चार साल के बेटे अयान की जाँच में किडनी ट्यूमर की पुष्टि हुई है, जिसके चलते इमरान अभी अपनी पत्नी के साथ अयान के इलाज के लिए टोरंटो गये हुए है। साथ ही यह भी खबर सामने आई हैं कि विद्या अभी सुजॉय घोष की फ़िल्म में इरफ़ान खान के साथ शूटिंग कर रही है। इसके बाद ही 'हमारी अधूरी कहानी पर काम शुरू हो पाएगा।"
विद्या के करीबी एक सूत्र के अनुसार, उन्हें इमरान खान के साथ अपनी इस फ़िल्म का काम 'शादी के साइड इफेक्ट्स' से पहले शुरू करना था, लेकिन अब उनकी यह फ़िल्म पीछे हट गई हैं। इसके अलावा भी वह सुजॉय घोष की फ़िल्म में इरफ़ान के साथ काम कर रही है।
Wednesday, February 12, 2014 15:16 IST