सोमवार रात को करण जौहर ने अपनी हालिया प्रदर्शित फ़िल्म 'हंसी तो फंसी' की अच्छी शुरुआत के उपलक्ष में एक पार्टी का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने अपने कुछ ख़ास मित्रों को निमंत्रण दिया। करण ने यह पार्टी अपने बांद्रा स्थित निवास स्थान पर ही रखी थी। करण की इस पार्टी में रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, अर्जुन कपूर और आरती शेट्टी ने भी शिरकत की।
एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है, "रणबीर कपूर थोड़ी देर से इस पार्टी में पहुंचे, और वह अकेले इतने खुश भी नहीं लग रहे थे। वह अपने चेहरे को आईपैड के पीछे छुपाने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद वह तेजी से अपार्टमेंट के अंदर पहुं च गये। वह टोपी से खेल रहे थे, और ऐसा लग रहा था जैसे वह अपने नये लुक को शो नहीं करना चाहते थे जो उन्होंने अपनी फ़िल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के लिए बनाया था।
सूत्रों के अनुसार, "करण जौहर ने अपनी फ़िल्म 'हंसी तो फंसी' को अच्छी शुरुआत मिलने से एक पार्टी रखी थी। जिसमें उन्होंने अपने सभी खास दोस्तों को बुलाया था। किरण राव की पार्टी के विपरीत, करण की इस पार्टी में कैट ने शिरकत नही कर पाई क्योंकि वह इस वक़्त शिमला में 'बैंग बैंग' की शूटिंग में व्यस्त है।
Wednesday, February 12, 2014 15:17 IST