भोजपुरी अभिनेता सत्येंद्र सिंह को यकीन हैं कि 'सोडा' फ़िल्म से डेजी शाह, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, निर्देशक वी.के सिंह और उनकी फ़िल्म के 18 क्रू सदस्यों ने उन्हें मारने का प्रयास किया है। कम से कम जो शिकायत उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य में दर्ज कराई हैं उसके अनुसार तो यही सामने आया है। अभिनेता के अलावा सत्येंद्र भंग राजनीतिक दल 'राष्ट्रवादी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष भी है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में तीन लोगों समेत मामला दायर किया है।
वह कहते है, "मैं एक 'सोडा' नाम की फ़िल्म की कहानी पर काम कर रहा था, जिसमें डेजी मेरे साथ मुख्य भूमिका निभा रही थी, और जिसके गाने की कोरियोग्राफी गणेश कर रहे थे। मैंने इसके लिए स्क्रिप्ट लिखी थी। फ़िल्म की कमलिस्तान स्टूडियों में दो दिनों की शूटिंग के अंदर-अंदर ही क्रू ने मुझे प्रोजेक्ट से बाहर निकाल दिया। मुझे कहा गया कि डेजी किसी लोकप्रिय अभिनेता के साथ काम करना चाहती है।
राजीति से अभिनय में आने वाले युवा इस से पहले एक दुर्घटना का शिकार भी हो चुके है। सिंह कहते है, "दिसंबर में मेरे साथ एक दुर्घटना हुई थी। पहले तो मैंने सोचा कि यह एक छोटा सा एक्सीडेंट था, लेकिन बाद में मुझे पता चला कि कार में जो आदमी था वह मुझसे आगे निकलते हुए मुझे पुल से नीचे धकेलना चाहता था। उन्होंने अपनी शिकायत में यह भी लिखा हैं कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट में बहुत सा पैसा खर्च किया है।
वहीं जब इस बारे में जानकारी के लिय गणेश से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने इस तरह की किसी भी शिकायत की भी जानकारी होने से मना किया। वह कहते हैं कि मुझे ऐसी किसी भी शिकायत की कोई जानकारी ही नहीं है।
डेजी ने इस बारे में कहा हैं कि उन्होंने इस फ़िल्म में सिर्फ एक गाना ही शूट किया है। वह कहती है, "मैंने यह गाना 16 महीने पहले शूट किया था और तब से मैं बहुत आगे निकल चुकी हूँ। अब मुझे इस फ़िल्म की कास्ट और क्रू से क्या लेना ?