Thursday, February 13, 2014 17:18 IST
जी हाँ, विद्या बालन को उसकी आगामी फ़िल्म 'शादी के साइड इफेक्ट्स' के प्रचार के दौरान 'कपिल के साथ कॉमेडी नाइट्स' के सेट पर देखा गया था जहाँ पर उनकी ट्रेडमार्क साड़ी ने उन्हें अचानक धोखा दे दिया और जब इस मौके पर फोटोग्राफरों ने फ़ोटो खीचनी चाही तो विद्या गुस्से में भड़क उठी और उसने फोटोग्राफरों को कैमरा बंद करने को कहा।