अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म 'हॉलीडे : ए सोल्जर नेवर ऑफ ड्यूटी' में एक रक्षा खुफिया एजेंट (डीआईए) की भूमिका में नजर आएंगे। वह कहते हैं कि उन्होंने जितना सोचा भी नहीं था, इस भूमिका का उससे कहीं ज्यादा आनंद लिया। फिल्म के ट्रेलर बुधवार को ऑनलाइन जारी हुए। ट्रेलर में मारधाड़ से भरपूर इस फिल्म की हल्की सी झलक मिली। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी हैं।
अक्षय ने एक बयान में कहा, "मैं पहली बार डीआईए की भूमिका निभा रहा हूं। एक ऐसी भूमिका जिसे निभाते समय मैंने मजा लिया।"
उन्होंने कहा, "अगली दफा अगर किसी ने मुझसे पूछा कि अगर आप अभिनेता नहीं होते तो क्या होते तो मैं कहूंगा कि डीआईए बनना मेरी सूची में शीर्ष पर है।"
मारधाड़-रोमांच से परिपूर्ण फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगाडोस और निर्माण विपुल शाह ने किया है।
रिलायंस एंटरटेंमेंट की पेशकश 'हॉलीडे : ए सोल्जर नेवर ऑफ ड्यूटी' 6 जून को प्रदर्शित होगी।
Thursday, February 13, 2014 17:19 IST