यश राज फिल्म्स बैनर की फिल्म 'धूम 3' के लांच किए गए अधिकारिक खेल 'धूम : 3 द गेम' को जारी होने के बाद एक करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। 'धूम 3' 20 दिसंबर, 2013 को प्रदर्शित हुई थी, जबकि 'धूम : 3 द गेम' 25 अक्टूबर को सिर्फ विंडोज फोन 8 के लिए जारी हुआ था। जारी होने के महज तीन दिनों के भीतर ही यह विंडोज फोन स्टोर पर दिखने लगा था।
गेम को मोबाइल खेल विकास स्टूडियो 99गेम्स ने यशराज फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड से बहु वर्ष, बहु-शीर्षक लाइसेंस के तहत प्रकाशित किया।
यश राज फिल्म्स के उपाध्यक्ष (लाइसेंस और बिक्री) रोहित सोबती ने एक बयान में कहा, "हम 'धूम : 3' की उल्लेखनीय उपलब्धि को लेकर उत्साहित हैं। इस मोबाइल गेम ने अपने प्रदर्शन के महज तीन माह में ही एक करोड़ से अधिक डाउनलोड का आंकड़ा भी पीछे छोड़ दिया है।"
Thursday, February 13, 2014 17:21 IST