साहसी और दमदार अभिनेता रणवीर सिंह हाल में डांस रियलिटी शो 'बूगी वूगी' के सेट पर भावुक हो गए। यह जिंदादिल अभिनेता इन दिनों अलग-अलग मंच पर अपनी फिल्म 'गुंडे' का प्रचार करने में व्यस्त हैं। इसी कड़ी में वह 'बूगी वूगी' के मंच पर पहुंचे। इस दौरान एक युवा प्रतिभागी की प्रस्तुति ने उन्हें भावुक कर दिया।
सेट से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, 'लुटेरा' फिल्म के गीत 'मुझे छोड़ दो' पर प्रतिभागी अभिषेक की प्रस्तुति को देखकर रणवीर की आंखें भर आईं।
रणवीर के साथ 'गुंडे' के सह-कलाकार प्रियंका चोपड़ा और अर्जुन कपूर भी मौजूद थे। सभी ने अभिषेक की प्रतिभा को सराहा।
'बूगी वूगी' सोनी एंटरटेंमेंट चैनल पर प्रसारित होता है।
Friday, February 14, 2014 15:51 IST