वीडियो जॉकी एंडी कहते हैं कि रियलिटी शो 'बिग बॉस साथ-7' के बाद उनकी जिंदगी असाधारण हो गई है। उन्हें पहले से कहीं ज्यादा काम मिल रहा है। एंडी अब 'इंडियाज गॉट टैलेंट 5' की मेजबानी करते दिखेंगे। उन्होंने कहा, "बिग बॉस' के बाद मेरी जिंदगी असाधारण और शानदार हो गई है। सब बढ़िया हो गया है। मुझे बहुत प्यार मिल रहा है। मुझे बहुत उत्साह मिला और लोग मुझे और देखना चाहते हैं।"
उन्होंने कहा, "बिग बॉस' में जाने के बाद मुझे अच्छा काम मिल रहा है। मेरी दिनचर्या अतिव्यस्त हो गई है।"
एंडी रियलिटी शो के सह-प्रतियोगियों के संपर्क में भी हैं।
उन्होंने कहा, "मैं अरमान कोहली, तनिषा मुखर्जी, संग्राम और एली अवराम सहित बाकी सब लोगों के संपर्क में हूं।"
एंडी ने कहा, "मैंने तनिषा और अरमान के साथ कई बार मौज-मस्ती की और उनके व्यक्तित्व के नए पहलुओं को जाना, जो कि कहीं अच्छे हैं। एली बहुत प्यारी हैं। संग्राम और मैं भी संपर्क में हैं।"
Friday, February 14, 2014 15:52 IST