यह कल कि ही बात है कि जब करीना कपूर एक ब्रांड के लिए महबूब स्टूडियो में शूट कर रही थी तभी करीना न ने ऑन सेट एक पार्टी का आयोजन कर डाला और यह आयोजन खास तौर पर उनके हेअर स्टाइलिश पोम्पी के लिए था।
पोम्प करीना के लिए कई सालो से हेअर स्टाइलिश का काम कर रहे है, करीना कि जब भी शूटिंग होती है वह साथ होते है दोनों का भी काम के मामले में कॉर्डिनेशन अच्छा है। करीना न जानती थी कि आज उनके हेअर स्टाइलिश का बर्थ डे है और करीना ने एक सप्राइज पार्टी दे डाली करीना ने हेअर स्टाइलिश के करीबी फ्रेंड्स को सेट पर बुलाया और यह बर्थ डे पार्टी सेलेब्रेट कि। इस सप्राइज पार्टी से लाजमी है उनका हेअर स्टाइलिश और उनके फ्रेंड्स भाउक हुए।
Friday, February 14, 2014 15:54 IST