अली अब्बास जफर की 'गुंडे' फिल्म की शुरुआत में 60 सेकेंड के मोंताज (संग्रथित चित्र) के माध्यम से दिवंगत फिल्मकार यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। चोपड़ा का वर्ष 2012 में निधन हो गया। 'गुंडे' उनके द्वारा सुनी गई अंतिम पटकथा थी।
श्रद्धांजलि देने का यह विचार जफर का था। चोपड़ा को 'दीवार', 'कभी कभी' और 'चांदनी' सरीखी सफल फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है।
एक बयान में कहा गया कि चोपड़ा ने 'गुंडे' की पटकथा के संबंध में अपनी जानकारी और सुझाव दिए थे। उन्होंने जफर को कोयला खदान दृश्य खदान में ही फिल्माने के लिए कहा था।
यश राज फिल्म्स से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "यह अली अब्बास का सुझाव था। वह बहुत, बहुत इच्छुक थे क्योंकि यह यशजी की सुनी अंतिम पटकथा थी। अली के लिए यह एक भावुक पल था।" 'गुंडे' का निर्माण भी यश राज फिल्म्स बैनर तले ही हुआ।
प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह अभिनीत 'गुंडे' शुक्रवार (आज) को प्रदर्शित हुई।
Saturday, February 15, 2014 17:46 IST