फिल्मकार इम्तियाज अली का कहना है कि 64वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म 'हाईवे' के पहले शो की घोषणा करते समय अभिभूत थे। यहां फिल्म का पहला विश्व प्रीमियर हुआ। आलिया भट्टा और रणदीप हुड्डा अभिनीत 'हाईवे' गुरुवार को फिल्म महोत्सव के चित्रावली खंड में दिखाई गई।
आलिया ने एक बयान में कहा, "मेरी कोई फिल्म पहली बार फिल्म महोत्सव में है। मैं इससे बेहतर के बारे में नहीं सोच सकती। जू प्लास्ट में मंच पर खड़े होना और 'हाईवे' के पहले शो की घोषणा करना अभिभूत कर देने वाला पल था।"
विंडो सीट फिल्म्स द्वारा निर्मित और साजिद नडियावाला की पेशकश 'हाईवे' 21 फरवरी को प्रदर्शित होगी।
Saturday, February 15, 2014 17:50 IST