टेलीविजन कार्यक्रम 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में हास्यकलाकार कपिल शर्मा द्वारा अपने मेहमानों के अनूठे अंदाज में लिए जाने वाले साक्षात्कारों को सभी ने पसंद किया है। लेकिन चैट शो 'कैप्टन टियाओ' में बाल कलाकार सधिल कपूर द्वारा लिए गए साक्षात्कार ने इस हास्यकलाकार के अनुभव को शानदार बना दिया। बाल कलाकार सधिल कपूर की जिज्ञासा ने कपिल को उनके बचपन के दिनों की याद दिला दी।
कपिल ने एक बयान में कहा, "कैप्टन टियाओ' के साथ मेरा समय बहुत अच्छा गुजरा। यह बच्चा इतने सवाल करता है कि मुझे मेरे बचपन की याद आ गई। मेरे ख्याल से यही चीज इस कार्यक्रम को खास बनाती है।"
उन्होंने कहा, "यह अजीब बात है कि हाल में मैं लोगों के साक्षात्कार का इतना आदी हो गया, लेकिन दूसरे पहलू पर होना बहुत बढ़िया है। मैं स्वीकारता हूं कि कुछ सवाल मेरे पल्ले नहीं पड़े लेकिन मुझे उसका हर एक मिनट अच्छा लगा।"
'कैप्टन टियाओ' में सधिल कई बड़े लोगों के साक्षात्कार लेते दिखेंगे। इसका प्रीमियर डिजनी चैनल पर 2 मार्च को होगा।
Monday, February 17, 2014 16:57 IST