अभिनेता हेरी टांगरी फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में एक छोटी सी भूमिका कर चुके हैं। हेरी को निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की सामाजिक-राजनीतिक फिल्म 'फ्रीडम' में कथित तौर से प्रमुख भूमिका निभाने के लिए लिया गया है। एक बयान में कहा गया कि निर्देशक ने उन्हें वर्ष 2010 की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' में देखा था। वह उनके अभिनय से प्रभावित हुए। अग्निहोत्री ने उन्हें अपनी अगली फिल्म में लेने का मन बना लिया।
सामाजिक-राजनीति फिल्म 'फ्रीडम' की पटकथा 1970 से लेकर 2,000 के दशक की पृष्ठभूमि लिए हुए है। कहानी पूरी की गई और जल्द ही हेरी को ले लिया गया।
'फ्रीडम' में फिल्म 'एबीसीडी : एनीबॉडी केन डांस' में अभिनय कर चुके अभिनेता-नृत्यनिर्देशक सलमान यूसुफ खान भी हैं।
Monday, February 17, 2014 17:04 IST