फिल्मकार महेश भट्ट ने अपनी आगामी फिल्म 'मिस्टर एक्स' के श्रीगणेश की घोषणा सोशल नेटवर्किं ग वेबसाइट ट्विटर पर कर दी है।
भट्ट ने ट्वीट किया, "शो टाइम! 'मिस्टर एक्स' की मुख्य फोटोग्राफी आज (रविवार) शुरू होती है।"
उन्होंने ट्वीट के साथ ही अभिनेता इमरान हाशमी और निर्देशक विक्रम भट्ट की तस्वीर भी पोस्ट की।
'मिस्टर एक्स' की पटकथा शगुफ्ता रफीक ने लिखी है। इसका निर्देशन विक्रम भट्ट कर रहे हैं।
Monday, February 17, 2014 17:06 IST