अभी इस बात को ज्यादा दिन नहीं बीतें हैं जब कहा जा रहा था कि निर्देशक साजिद खान की अभिनेत्री इशा गुप्ता के साथ काफी अच्छी बनने लगी है। जो उनकी फ़िल्म 'हमशक्ल' में काम कर रही है। लेकिन अब कहा जा रहा हैं कि आज कल साजिद का रुझान अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की तरफ ज्यादा है, और संयोग से वे भी इसी फ़िल्म का हिस्सा है।
सूत्रों के अनुसार, "साजिद खुले तौर पर तमन्ना पर अपना प्रेम बरसा रहे है। यह भी कहा जा रहा हैं कि दोनों काफी करीब भी आ गये हैं और एक साथ अकेले में काफी समय भी बिताते है।
सूत्रों के अनुसार, "इन दोनों के समीकरण को देखकर तो यही लगता है कि यह एक अभिनेत्री और निर्देशक के रिश्ते से कुछ ज्यादा ही है। दोनों को अचानक से पता कि दोनों में काफी चीजें एक जैसी ही हैं और जो दोनों के करीब आने का कारण बना है। इन दोनों की निकटता से फ़िल्म के सेट पर मौजूद कितने ही लोगों की भवें भी तन गई है।"
सूत्र आगे कहते है, "दोनों की इन करीबियों से फ़िल्म की दूसरी अभिनेत्रियां यानी बिपाशा बासु और ईशा गुप्ता भी नाराज है। साथ ही सूत्र यह भी कहते है कि दोनों के करीब आने से यह भी हो रहा हैं कि किसी के भी सीन शूट होने से पहले तमन्ना के सीन शूट किये जाते है। इसका मतलब ईशा गुप्ता और बिपाशा बासु को अपने सींस के लिए इंतजार करना पड़ता है। इसके अलावा भी तमन्ना को हर किसी चीज के लिए सीधे तौर पर प्रस्ताव देते है।
इस बात की पुष्टि के लिए जब साजिद खान को संपर्क किया गया तो उन्होंने हंसकर टाल दिया। वह कहते है, " यह पूरी तरह से बकवास है" मैं अपने शूट सिर्फ उनके भागों के आधार पर ही लेता हूँ और यह मेरी डओपी (डायरेक्टर ऑफ़ फोटोग्राफी) के आधार पर ही होता है।
Monday, February 17, 2014 17:09 IST