बिपाशा बसु को शाहरुख खान के 'टेम्प्टेशन रीलोडेड दौरे' का एक हिस्सा बनने के लिए मलेशिया के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन वह वीजा परेशानियों के चलते नहीं जा सकी।
एक सूत्र के अनुसार, "जैकलिन के बजाय मलेशिया में बिपाशा को हमारे पास पहुंचा था। यह वास्तव में बहुत अच्छी बात थी कि वह इतनी जल्दबाजी में दी गई सूचना के बावजूद भी परफॉर्म करने के लिए तैयार हो गई। और वह मलेशिया के लिए उड़ान भरने के लिए बिलकुल तैयार थी। लेकिन आयोजक समय पर वीजा की औपचारिक्ताएं पूरी नहीं कर पाए। जिसके कारण उनकी याचिका को रद्द कर दिया गया और वह मलेशिया नहीं जा सकी।
बिपाशा के एक करीबी सूत्र के अनुसार, "बिपाशा ने मलेशिया के इस टूर के लिए अपने दूसरे सभी कमिटमेंट्स जल्दी-जल्दी ख़त्म कर लिए। यहाँ तक कि उन्होंने अपनी तारीख और वीजा पेपर भी जमा कर दिए, लेकिन आयोजकों की तरफ से गलती हो गई। अब इसके बाद वह अपनी फ़िल्म 'हमशक्ल' के लिए मॉरिशस रवाना होंगी।
टेम्पटेशन रीलोडेड टूर के आयोजक, ने इस खबर की यह कहकर पुष्टि की कि उन्हें अपने कार्य की स्वीकृति समय पर नहीं मिल सकी।
Monday, February 17, 2014 17:12 IST