फिल्मकार सतीश कौशिक की आगामी फिल्म 'गैंग ऑफ घोस्ट्स' के ट्रेलर को वीडियो साझा करने की वेबसाइट यूट्यूब पर दो लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। फिल्म का पहला ट्रेलर 11 फरवरी को यूट्यूब पर लांच किया गया था।
57 वर्षीय कौशिक ने रविवार को ट्वीट किया, "गैंग ऑफ घोस्ट्स' के ट्रेलर ने आज (रविवार) दो लाख का आंकड़ा पार कर लिया..अच्छे स्वभाव और संस्कार वाला भूत 21 मार्च को सिनेमाघरों में दिखेगा।"
'गैंग ऑफ घोस्ट्स' में अनुपम खेर, जैकी श्राफ, शरमन जोशी, राजपाल यादव, सौरभ शुक्ला, माही गिल और मीरा चोपड़ा भी हैं।
Monday, February 17, 2014 17:12 IST