जॉन अब्राहम अब एक कुख्यात नानावती हत्याकांड (1959) पर फ़िल्म बनाने जा रहे है, जिसमें वह खुद अभिनय भी करेंगे। इस फ़िल्म की कहानी विपुल के रावल ने लिखी है, जो इस से पहले नागेश कुकनूर की फिल्म की कहानी भी लिख चुके है।
एक सूत्र के अनुसार, " जॉन को यह कहानी बेहद पसंद आई हैं और उन्होंने इस फ़िल्म में के.एम. नानावती के किरदार को निभाने का फैंसला किया है।
इससे पहले भी कहा जा रहा था कि जॉन अब्राहम को किसी ऐसे ही प्रोजेक्ट के लिए किसी दूसरे फ़िल्म निर्माता ने भी प्रस्ताव दिया था लेकिन उससे जॉन खुश नहीं थे इसलिए वह बात आगे नहीं बढ़ सकी थी। लेकिन साथ ही यह भी सच हैं कि जॉन को यह स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई थी और अब उन्होंने इस फ़िल्म के अधिकार खरीद लिए हैं और वह इसे खुद बनांएगे।
सूत्र आगे कहता है, "रावल द्वारा लिखी पटकथा वाली इस फ़िल्म में, जॉन अब्राहम एक नौसेना अधिकारी का किरदार निभाएंगे। वह एक नौसेना की पृष्ठभूमि से आए लेखक हैं और उन्होंने इस विषय पर बड़े पैमाने पर शोध किया है।
नानावती हत्या मामले पर आधारित इस फ़िल्म में कमांडर के.एम. नानावती द्वारा अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या की कोशिश को दिखाया जाएगा। कहा जा रहा हैं कि यह फ़िल्म इसी मुद्दे पर बात करती है और 60 के दशक की इस कहानी से कितने ही फ़िल्म निर्माता प्रभावित है। साथ ही यह भी कहा जाता हैं कि सुनील दत्त और लीला नायडू के अभिनय वाली फ़िल्म 'ये रास्ते हैं प्यार के' भी इसी केस पर आधारित थी। इस बारे में जॉन से संपर्क नहीं हो पाया है।
उनके अलावा भी कहा जा रहा है कि दूसरे फ़िल्म निर्माता भी कथित तौर पर ऐसे ही प्रोजेक्ट कर काम करने की सोच रहे है, जिनमें सोनी राजदान और अनुराग कश्यप का नाम प्रमुख है। हालाँकि इसके बारे में अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Monday, February 17, 2014 17:13 IST