ये सलमान खान का पसंदीदा फ़िल्मी डायलॉग है। लेकिन हमेशा दूसरों को झटका देने वाले सलमान और उनके निर्देशक साजिद नाडियावाला को किसी और ने झटका दे दिया और वह हैं शनिवार को हुई जोरदार बारिश। जिसके कारण
साजिद नाडियावाला समेत उनकी फिल्म के सभी सदस्य तो शनिवार को सुबह फ़िल्म 'किक' की शूटिंग के लिए पूरी तरह से तैयार थे, लेकिन उन्हें कहाँ पता था कि इतनी जोरदार बारिश के चलते उन्हें अपनी शूट को ही रोकना पड़ जाएगा। तेज बारिश के चलते ही सलमान और जैकलिन अभिनीत यह फ़िल्म तीन घंटे देरी से शुरू हुई।
सूत्रों के अनुसार, "जब यह घनघोर बारिश शुरू हुई तो उस वक़्त फ़िल्म की कास्ट सेट पर पहुंचने के लिए रास्ते में थी। और इस शूट के स्टूडियों से बाहर होने के कारण साजिद के पास शूट को रोकने के अलावा और कोई चारा नहीं था।
सूत्र कहते है, "उन्होंने फिल्म सिटी में ही शनिवार को काफी बड़े पैमाने पर फ़िल्म के सीक्वेंस शूट करने की योजना बनाई थी। लेकिन जब जोर से बारिश होनी शुरू हो गई तो साजिद ने शूट को रोकने का फैंसला किया। लेकिन भाग्यवश ये बारिश दो घंटों में ही रुक गई और उन्होंने इसके बाद अपना शूट शुरू किया।"
वहीं साजिद नाडियावाला ने भी इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा का "बारिश की वजह से ये शूट तीन घंटे देरी से शुरू हुआ।
Monday, February 17, 2014 17:15 IST