फिल्मकार निखिल आडवाणी ने अपनी फिल्म 'हीरो' की शूटिंग शुरू कर दी है। यह फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई की 1983 की अतिसफल फिल्म 'हीरो' की रीमेक है।
रपटों के मुताबिक, 42 वर्षीय आडवाणी ने मूल फिल्म की कहानी को दोबारा पूरा लिख लिया है। मूल फिल्म में जैकी श्राफ और मीनाक्षी शेषाद्रि ने प्रमुख भूमिका निभाई थी।
फिल्म की मुख्य फोटोग्राफी गेटवे ऑफ इंडिया पर शुरू हो गई है।
आडवाणी ने रविवार को माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, "और शुरुआत हो गई। गेटवे ऑफ इंडिया पर 'हीरो' के मुहूर्त का पहला दिन।"
यह निर्देशक 'डी-डे', 'कल हो ना हो', 'पटियाला हाउस' और 'चांदनी चौक टू चाइना' जैसी फिल्में बना चुके हैं।
Tuesday, February 18, 2014 18:02 IST