अभिनेता अरशद वारसी स्वयं को सुभाष कपूर की फिल्म 'गुड्डू रंगीला' की शूटिंग के लिए बाहर जाने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन अरशद यात्रा के लिए सही कपड़े पैक करने को लेकर अधिक चिंतित हैं। अरशद ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, " 'गुड्डू रंगीला' की शूटिंग दो माह तक उत्तर भारत में होनी है। फिल्म से कहीं ज्यादा मैं अपने बैग में सभी सही सामान रखने को लेकर चिंतित हूं।" अरशद फिलहाल 'द लेजेंड ऑफ माइकल मिश्रा' की शूटिंग कर रहे हैं।
'गुड्डू रंगीला' में फिल्म 'काय पो चे' से मशहूर हुए अभिनेता अमित साध भी हैं।
Tuesday, February 18, 2014 18:02 IST