अपनी फ़िल्म 'रामलीला' में अपने अभिनय से सभी को चौंका देने वाली अभिनेता रणवीर सिंह अपने चीची यानी गोविंदा के बहुत बड़े फैन है। हाल ही में उन्होंने एक खुलासा किया है कि उन्होंने गोविंदा की फ़िल्म 'राजा बाबू' पूरे 64 बार देखी थी।
अब रणवीर सिंह गोविंदा के साथ यशराज बैनर तले बन रही फ़िल्म 'किल दिल' में काम कर रहे है। रणवीर कहते है कि मैं उनके साथ इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान बेहद भावुक हो गया था। साथ ही वह यह भी कहते है कि गोविन्दा जी मुझे अपने बेटे की तरह मानते है।
वहीं गोविंदा के लिए अपने क्रेज के बारे में जिक्र करते हुए रणवीर कहते है कि मैं बचपन से ही गोविन्दा का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। मैं अपने स्कूल के दिनों से ही गोविन्दा की नकल करता आ रहा हूं। मैंने गोविन्दा जी की फिल्म 'राजा बाबू' 64 बार देखी थी। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं गोविन्दा के साथ काम कर रहा हूं।
साथ ही वह यह भी कहते है, "मैं स्कूल के दिनों में गोविन्दा जी पर फिल्माये गाने 'सरकाई लो खटिया जाड़ा लगे' और 'मेरी पैंट भी सेकसी' आदि पर परफॉर्म किया करता था जिसके लिए मुझे पुरस्कार मिला करते थे।
रणवीर सिंह अब गोविंदा के साथ जिस फ़िल्म में काम करने जा रहे है इसा निर्देशन शाद अली कर रहे हैं और फ़िल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा है। वहीं इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ परिणिति चोपड़ा भी नजर आएंगी।
Wednesday, February 19, 2014 17:51 IST