इस बार क्रिसमस पर सिने-स्क्रीन पर तीन-तीन फिल्मों का घमासान होने जा रहा है, और यह घमासान होगा आमिर खान, रणबीर कपूर और जॉन अब्राहम के बीच। जिनकी 'पिके', 'बॉम्बे वेलवेट' और 'वेलकम बैक' फिल्मे एक साथ एक ही दिन रिलीज होंगी।
जब इस बारे में जानकारी लेने के लिए निर्माता फिरोज नाडियावाला से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा "वेलकम बैक" क्रिसमस के दिन ही रिलीज होगी" बस इतना ही है जो मैं कह सकता हूँ, मुझे दूसरी फिल्मों की जानकारी नहीं है।
'वेलकम बैक' फ़िल्म 'वेलकम' का सीक्वल है, जो 2007 में आई थी। इस फ़िल्म में अक्षय कुमार की जगह जॉन अब्राहम को लिया गया हैं जॉन के अलावा इसमें अनिल कपूर और नाना पाटेकर भी होंगे। वैसे इस साल क्रिसमस के लिए जिस फ़िल्म की घोषणा सबसे पहले हुई थी वह रणबीर कपूर की फ़िल्म 'बॉम्बे वेलवेट' थी।
आमिर खान की फ़िल्म 'पिके' को जहाँ पहले जून में रिलीज किया जाना था बाद में इसकी भी रिलीज की घोषणा क्रिसमस के ही दिन कर दी गई। कहा जा रहा हैं कि यह आमिर का फैंसला था कि इस फ़िल्म को क्रिसमस पर रिलीज किया जाए। क्योंकि वह इस दिन को अपने लिए भाग्यशाली समझते है। इस से पहले भी उनकी रिकॉर्ड तोड़ने वाली फ़िल्म 'धूम-3' इसी दिन रिलीज हुई थी।
तीन-तीन लोक प्रिय अभिनेताओं की फ़िल्में एक साथ रिलीज होने से सभी के बीच में ये उत्सुकता बढ़ गई है कि इस मैंदान में कौन बाजी मरेगा।
Wednesday, February 19, 2014 17:54 IST