अभी तक ज्यादातर मल्टी-स्टारर फिल्मों में काम करने वाले ये अभिनेता अपनी अंतिम फ़िल्म में अपने किरदार को लेकर खुश नहीं है। और अब वह इसके लिए कोई ठोस कदम भी उठाना चाहते है।
उनकी कुछ ही दिनों पहले आई फ़िल्म में उनके किरदार को बेहद निर्दयता से काट दिया गया था। ऐसा होने के बाद इस अभिनेता ने अब इस बात को गंभीरता से लेने और अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में हर मिनट की जानकारी रखने का फैंसला किया है। अब वह ऐसे किरदार को निभाना चाहते है जो अच्छे से परिभाषित हो और स्क्रीन पर अच्छी जगह मिले।
एक ए-लिस्टर होने के बावजूद, वह अब तक अपने कैरियर में सफलता के शिखर पर नहीं पहुंच सके है। लेकिन अब यह निर्माता दूसरों पर इस बात का इल्जाम थोपने के बजाय अच्छा काम करना चाहते है।
वहीं इस अभिनेता की अगली फ़िल्म भी मल्टी-स्टारर ही होगी, और अब वह इस बात को निश्चित करना चाहते है कि एडिटिंग टेबल पर उनके दृश्यों के साथ पहले की तरह कांट छांट नहीं की जाएगी। यहाँ तक कि वह फ़िल्म के शूट के दौरान भी फ़िल्म के निर्देशक से यह पूछते रहते थे कि मैं आशा करता हूँ मेरे दृश्य नहीं काटे जाएंगे।
इस के अलावा यह भी कहा जा रहा है कि यह अभिनेता अपनी दोस्ती को व्यापार के साथ नहीं मिलाना चाहते, क्योंकि वह जानते है कि यह सिर्फ निर्दशकों से रिश्ते को ख़ारिज कर देता है।
Wednesday, February 19, 2014 17:54 IST