हो सकता है कि यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के बैनर की फिल्म में अभिनेता विक्टर बनर्जी के छोटी-सी भूमिका निभाने से उनके कुछ प्रशंसकों और सहकर्मियों को कुछ बुरा लग सकता है, लेकिन बनर्जी यह कहकर इसका बचाव करते हैं कि उन्हें एक रसोई चलानी है। 67 वर्षीय बनर्जी ने कहा, "मैंने ऐसा छोटा किरदार क्यों किया? साधारण-सी बात है, सच्चा जवाब है कि मुझे एक रसोई चलानी है। जो ऐसी फिल्मों में मेरा काम करना पसंद नहीं करते, दुर्भाग्य से वे काम से बाहर हो चुके अभिनेता की पेंशन में योगदान नहीं करेंगे।"
डेविड लीन, सत्यजीत रे और श्याम बेनेगल जैसी हस्तियों के साथ काम कर चुके हैं।
14 फरवरी को रिलीज हुई 'गुंडे' में प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है। विक्टर फिल्म में पुलिस बल में इरफान खान के वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर दो दृश्यों में नजर आए हैं।
Wednesday, February 19, 2014 17:56 IST