आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी के बेटी आतिथ्या शेट्टी की फ़िल्म 'हीरो' की शूटिंग सोमवार को गेटवे ऑफ इंडिया से शुरू हो गई है।
निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित, यह फ़िल्म सुभाष घई की 1983 का रीमेक है। इस से पहले इसी नाम के साथ इस फ़िल्म में जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि ने अभिनय किया था। वहीं अब इसके रीमेक में सूरज पंचोली और आतिथ्या शट्टी होंगे।
यूनिट ने फ़िल्म को मुख्य तौर पर इस हफ्ते पहले साउथ मुंम्बई और फिर मनाली में शूट करने का फैंसला किया है।
Wednesday, February 19, 2014 17:57 IST