सीरियल किसिंग के बाद अब इमरान हाश्मी अपनी अगली फ़िल्म 'मि . एक्स' में एक नये प्रयोग के साथ आ रहे है। इसकी पुष्टि हुई है उनकी फ़िल्म के हालिया सामने आये फर्स्ट लुक से। इस फ़िल्म में वह मि. एक्स नाम का ही किरदार निभा रहे है।
महेश भट्ट ने हाल ही में इमरान हाशमी की फ़िल्म का एक फ़ोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है जिसमें इमरान हाशमी सिर्फ गंजे ही नहीं है बल्कि उनका ऐसा रूप है कि वह पहचान में ही नहीं आ रहे है।
विक्रम भट्ट के निर्देशन में बन रही इस फ़िल्म के बारे में महेश ने अपने अकाउंट पर फ़ोटो के साथ लिखा है, 'शो टाइम...मिस्टर एक्स की फोटोग्राफी शुरू होती है।
कहा जा रहा है कि इस फिल्म की पटकथा शगुफ्ता रफीक ने लिखी है। शगुफ्ता ने इस से पहले भी 'वो लम्हे ' 'राज़', 'मर्डर 2, 'जिस्म 2', 'राज़ 3डी और ' आशिकी 2' जैसी सुपरहिट फिल्मों की पटकथा तैयार की थी।
Wednesday, February 19, 2014 17:59 IST