हाल ही में नर्गिस फाकरी ने एक विज्ञापन कैम्पेन को स्वीकारती दी है, और अब इस विज्ञापन के शूट की बारी है जिसे लंदन में एक सर्कस टेंट में शूट किया जाएगा।
इस शूट के लिए नर्गिस जल्द ही लंदन के लिए उड़ान भरने वाली है। इस शूट के लिए नर्गिस को कुछ स्टंट करने है और जिसके लिए उन्हें काफी अभ्यास की भी जरूरत है और इसीलिए विज्ञापन मालिकों ने उन्हें कुछ दिनों पहले ही वहाँ पहुँचने के लिए कहा है।
अब क्योंकि जो स्टंट इतने आसान नहीं है, इसीलिए उन्हें शूट से पहले भरपूर अभ्यास कराया जाएगा। और इसीलिए अब वह जल्द ही लंदन के लिए रवाना होने की तैयारी में है।
Wednesday, February 19, 2014 18:03 IST