हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री करीना कपूर लैक्मे फैशन वीक समर-रिजार्ट 2014 (एलएफडब्ल्यू) में डिजायनर राजेश प्रताप सिंह के शो में शोस्टॉपर होंगी। फैशन शो के प्रायोजक फैशन ब्रांड लैक्मे की प्रमुख पूर्णिमा लांबा ने आईएएनएस को बताया, "करीना शो में रैंप वॉक करेंगी।"
लांबा ने कहा, "करीना हमेशा से अपने फैशन संग्रह को लेकर बेहद सजग रहती है। उन्हें काजल लगाना पसंद है। वह अलग-अलग रंगों के काजल खरीदती हैं।"
आगामी एलएफडब्ल्यू शो में मनीष मल्होत्रा और नीता लूला जैसे प्रतिष्ठित डिजायनर अपने परिधानों का संग्रह पेश करेंगे।
लूला स्ट्रीट वियर से प्रेरित अपने नए संग्रह के प्रदर्शन को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, "मेरा नया संग्रह भारतीय और पश्चिमी परिधान का मिश्रण है। यह बेहद नए चलन का संग्रह है।"
इस बार एलएफडब्ल्यू में डिजायनर अनिता डोगरे जेन नेक्स शो का निर्देशन करेंगी, जिसके तहत नई प्रतिभाओं को बढ़ावा दिया जाता है।
एलएफडब्ल्यू मुंबई में 12 से 16 मार्च से शुरू होगा और डिजायनर मनीष मल्होत्रा के शो के जरिये इसका उद्घाटन होगा।
Wednesday, February 19, 2014 18:04 IST