खबर है कि विवेक ओबरॉय एक बार फिर से निर्माता-निर्देशक संजय गुप्ता के साथ काम करने जा रहे है। इस से पहले दोनों ने फिल्म 'शूट आउट एट लोखंडवाला' में साथ में काम किया था।
लेकिन जब संजय ने 'शूट आउट एट वडाला' के लिए विवेक को प्रस्ताव दिया था तो विवेक ने मना कर दिया था। तब से दोनों के रिश्तों में खटास आ गई थी।
वहीं 'शूट आउट एट लोखंडवाला' में विवेक ओबेराय ने जब अंडरव्लर्ड डॉन माया डोलास का किरदार निभाया था, तो दर्शकों को उनका यह किरदार बहुत पसंद भी पसंद आया था।
लेकिन कथित तौर पर दोनों की संयोगवश एक कार्यक्रम में हुई मुलाकात के बाद दोनों में फिर से बातचीत शुरू हो गई हैं और दोनों ने फिर से साथ में काम करने के लिए हामी भर दी है।
Thursday, February 20, 2014 19:00 IST