रेखा, श्वेता कुमार, और शरमन जोशी अभिनीत फ़िल्म जिसे पहले ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया था एक बार फिर से इस फ़िल्म के लिए रूचि जाग उठी है। फ़िल्म को मई में रिलीज करने के लिए जल्द से जल्द इसकी शूटिंग खत्म करने की योजना बनाई जा रही है।
एक यूनिट से जुड़े सूत्र का कहना है, "फ़िल्म की रिलीज को लेकर अचानक से की गई घोषणा से सभी अचंभे में आ गये है। रातों-रात फ़िल्म निर्माता ने इस प्रोजेक्ट में दोबारा से रूचि दिखाई है। अब इस फ़िल्म को रिलीज डेट से पहले शूट कर तैयार करने का भी दबाव निर्माताओं पर है।
इसके लिए फ़िल्म की यूनिट पहले ही दुबई के लिए रवाना हो गई है। कुछ दिनों पहले ही इस फ़िल्म का एक गाना मुंबई में ही शूट किया गया था। सूत्र आगे कहते हैं कि कुछ दिनों पहले इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई हलचल नहीं थी। लेकिन अब निर्माताओं ने फ़िल्म के बारे में सोचना शुरू कर दिया है। फ़िल्म की कहानी एक लड़के और उसकी नानी के चारों तरफ घूमती है। मई में रिलीज होने वाली यह फ़िल्म बच्चों के लिए आदर्श हो सकती है क्योंकि यह उनकी छुटियों के दौरान रिलीज होगी। "
ऐसा लगता है कि फ़िल्म निर्माता जल्द-से जल्द फ़िल्म का काम निबटाना चाहते है। ताकि फ़िल्म के प्रोमोशन के लिए काफी समय मिल सके।
Thursday, February 20, 2014 19:03 IST