'बैंग बैंग' की शूटिंग कब से अधर में लटकी आ रही है। अब तक जहाँ यह ऋतिक की ख़राब सेहत के चलते रुकी हुई थी वहीं अब इसकी शिमला में चल रही शूटिंग को कैट को हुए बुखार के चलते रोक दिया गया है।
वहीं पिछले कुछ समय से कैट की तबियत भी लगातार ख़राब होती हुई आ रही है। और इस बार भी उन्हें शिमला में फ़िल्म 'बैंग बैंग' के दौरान बुखार हो गया है।
कैट को मंगलवार को ही बुखार हो गया था, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने कुछ घंटों तक शूटिंग की। लेकिन बुधवार के दिन जब उनका बुखार नहीं उतरा तो निर्माता ने शूटिंग को उनके ठीक होने तक रोकने का फैंसला किया।
इस से पहले भी कैट को यूएस ट्रिप के दौरान जब वह रणबीर कपूर के साथ गई थी तबियत ख़राब हो गई थी। और इसके बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ वक़्त बिताया था।
कैट के करीबी एक सूत्र के अनुसार, "ट्रिप से पहले वह बिना रुके शूटिंग और यात्राएं कर रही थी। जिसके कारण दोनों ही कारणों से उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ा। "कैट कुछ महीनों से लगातर बुखार में चल रही है। यहाँ तक कि फ़िल्म 'धूम-3' के दौरान भी उन्हें बुखार हुआ था। जिसमें उन्हें लगातार शूट करना था और जिसके चलते उनका स्वास्थ्य गिर गया।
इसके बाद उन्होंने 'जग्गा जासूस' 'फैंटम' और 'बैंग बैंग' के लिए शूटिंग की। और इन सभी फिल्मों के दौरान वह बीमार चली आ रही है। साथ ही 'बैंग बैंग' की शिमला और मनाली में शूटिंग के दौरान तो ठंड के कारण उनकी सेहत पर और भी विपरीत असर पड़ा है।
इसीलिए फ़िल्म निर्देशक ने कुछ समय के लिए शूटिंग से ब्रेक लेने का फैंसला किया है। एक सूत्र के अनुसार, "निर्देशक सिद्दार्थ बासु आनंद से इस बारे में बातचीत नहीं हो पाई है। यहाँ तक कि एक और सूत्र के अनुसार, "शूटिंग को लोकेशन के बदलने के कारण रोका गया था।
Thursday, February 20, 2014 19:03 IST